देहरादून, (देवभूमि जनसंवादन्यूज़) छठी यूथ बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। चैंपियन बॉक्सर को पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी संजीव पोरी ने कहा कि लगातार खेलते हुए हम मुश्किलों में भी उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं । अतिविशिष्ट अतिथि जे पी बलूनी, संतोष क्षेत्री,अनंत प्रकाश मिश्रा डिप्टी हेड स्पोर्ट्स एंड कल्चर एवं एशियन मेडलिस्ट व संयुक्त खेल निदेशक उत्तराखंड धर्मेंद्र भट्ट की गरिमामय उपस्थिति रही।
बालिका वर्ग में चैंपियनशिप ट्रॉफी पिथौरागढ़।
रनरअप ट्रॉफी गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़।
. बालक वर्ग में चैंपियनशिप ट्रॉफी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज।
रनरअप ट्रॉफी स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार।
बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर कनिका पिथौरागढ़।
उदियमान मुक्केबाज आंचल शुक्ला उधम सिंह नगर।
बालक वर्ग में बेस्ट बॉक्सर रचित अल्मोड़ा।
उदियमान मुक्केबाज हेमंत स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार।
बालिका वर्ग में 48 किलोग्राम भार वर्ग मे कनिका पिथौरागढ़ ने आरती देहरादून को, 50 किलोग्राम भार वर्ग में मुस्कान साइ पिथौरागढ़ ने हिना नैनीताल को, 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रज्ञा उधम सिंह नगर ने दिव्यांशी देहरादून को, 54 किलो भार वर्ग में भूमिका पिथौरागढ़ ने सिखा चंपावत को, 57 किलोग्राम भार वर्ग में अंजली गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़ ने जरीना उधम सिंह नगर को ,60 किलोग्राम भार वर्ग में निकिता पिथौरागढ़ ने अदिति देहरादून को , 63 किलोग्राम भार वर्ग में दीपा गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़ ने रानी पिथौरागढ़ को , 66 किलोग्राम भार वर्ग में काजल गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़ ने निधि हरिद्वार को , 70 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल उधम सिंह नगर में खुशी नैनीताल को, 75 किलोग्राम भार वर्ग में अदिति देहरादून में निहारिका देहरादून को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
बालक वर्ग में 48 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल साइ हॉस्टल टनकपुर ने अनिल देहरादून को, 51 किलोग्राम भार वर्ग में रचित अल्मोड़ा ने करन उधम सिंह नगर को, 54 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वास साई हॉस्टल पिथौरागढ़ ने क्षितिज उधम सिंह नगर को, 57 किलो भार वर्ग में विवेक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने दीपक साई हॉस्टल कोटद्वार को, 60 किलोग्राम भार वर्ग में करन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने आदित्य हरिद्वार को, 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग साई हॉस्टल पिथौरागढ़ में मुकेश साई हॉस्टल टनकपुर को, 67 किलोग्राम भार वर्ग में दिवाकर साई हॉस्टल काशीपुर ने अतुल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून को, 71 किलोग्राम भार वर्ग मे प्रिंस चंपावत ने दिव्यांशु साई हॉस्टल कोटद्वार को, 75 किलोग्राम भार वर्ग में योगेश साई हॉस्टल काशीपुर ने नमन देहरादून को, 80 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक नैनीताल ने कुश्लेष हरिद्वार को, 86 किलोग्राम भार वर्ग में बसंत पिथौरागढ़ ने अर्जुन हरिद्वार को, 92 किलोग्राम भार वर्ग में रितुमन देहरादून ने दक्ष पौड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस अवसर पर देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस ग्रुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य सह सचिव अनिल कंडवाल सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के कोच प्रदीप कुमार ऐरी के अतिरिक्त चेयरमैन जयूरी डीसी भट्ट एवं रिंग ऑफिशियल उपस्थित रहे।