
ब्रेकिंग न्यूज़: पीएमईजीपी (केवीआईसी ) के तहत फ्री उधमी को फ्री लाइव डिजिटल मार्केटिंग पर ऑनलाइन वेबिनार के लिए आमंत्रण
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तररखण्ड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के लोगो को रोजगार नये अवसर उपलब्ध करवाने करवाने के लिये एक पीएमईजीपी (केवीआईसी ) के तहत फ्री उधमी को फ्री लाइव डिजिटल मार्केटिंग पर ऑनलाइन वेबिनार कराई जा रही है। जो उधमी ऑनलाइन मार्केटिंग करने में आ रही समस्याओं को से परेशान है ऐसे लोगो के लिए यह वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका लिंक व आईडी नीचे दी जा रही है। यह जानकरी राम नारायण जी निदेशक केवीआईसी उत्तराखंड दुवारा दी गयी।
विषय: डिजिटल मार्केटिंग पर ऑनलाइन वेबिनार।
दिनांक: रविवार, 28 अगस्त 2022
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
लिंक:- https://bit.ly/digimtk
ज़ूम मीटिंग आईडी – 868 3146 5976
ज़ूम पासकोड – 875231