बढ़ सकती है टेक-होम सैलरी, EPF में योगदान कम करने पर विचार कर रही है सरकार

D.NEWS DEHRADUN नर्इ दिल्ली  सरकार आपकी सैलरी से पीएफ के रूप में की जा रही 12 फीसद कटौती को घटाकर 10 फीसद करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो आपकी टेक होम सैलरी बढ़ जाएगी। हालांकि इससे आपकी बचत पर असर पड़ेगा।

अभी सोशल सिक्योरिटी कंट्रीब्यूशन कर्मचारी की बेसिक सैलरी की 24 फीसद है। इसमें कर्मचारी का 12 फीसद हिस्सा शामिल है, यह पीएफ अकाउंट में जाता है। कंपनी की तरफ से किया जाने वाला 12 फीसद योगदान पेंशन अकाउंट, पीएफ अकाउंट और डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम में बंट जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रम मंत्रालय की समिति इस प्रस्ताव पर काम कर रही है। इसके तहत सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी स्कीमों में योगदान की सीमा घटार्इ जा सकती है। समिति अपनी सिफारिशें अगस्त के अंत तक दे सकती है।

बता दें कि अभी सामाजिक सुरक्षा स्कीम के दायरे में करीब 10 करोड़ लोग शामिल हैं। सरकार की इसे बढ़ाकर 50 करोड़ कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, नया नियम लागू होने के बाद कर्मचारी और कंपनी का कंट्रीब्यूशन घटकर 10 फीसद तक हो सकता है।

अभी 20 से कम कर्मचारियों वाली कंपनी में 10 फीसद पीएफ कंट्रीब्यूशन का नियम लागू है। इस बदलाव के बाद सभी कंपनियों में 10 फीसद कंट्रीब्यूशन का नियम लागू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *