देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भाजपा विजय संकल्प यात्रा का देहरादून कैंट विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दिनेश रावत द्वारा बल्लूपुर चौक पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत करा गया। महिलाओं द्वारा पारम्परिक पोशाक व पहाड़ी नथ पहन कर स्वागत करा। इस अवसर पर रथ में मौजूद राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग व अन्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा करी गयी व जोरदार आतिशबाजी बाजी करी गयी।
इस अवसर पर कैन्ट विधानसभा में बड़ी संख्या में मंडल पदाधिकारी व विभिन्न वार्डो अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।