भारतीय जैन मिलन द्वारा 3 सितंबर को आयोजित मासिक मिलन के लिए जैन ध्वज एवं जय जिनेंद्र पट्टी का वितरण जैन मिलन पारस की ओर से कार्यक्रम किया

देहरादून:(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका श्रीमती मधु सचिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन मिलन परिवार देहरादून द्वारा श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब ठाणे 2 के सानिध्य में श्री प्रेमसुख धाम में जैन मिलन परिवार देहरादून की ओर से णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप कराया गया।जिसमे सभी वीर वीरांगनाये अधिक संख्या में उपस्थित रही।
भारतीय जैन मिलन द्वारा 3 सितंबर को आयोजित मासिक मिलन के लिए जैन ध्वज एवं जय जिनेंद्र पट्टी का वितरण जैन मिलन पारस की ओर से किया गया।

इस अवसर पर श्री राजेश मुनि की महाराज ने अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि हमारे जैन धर्म मे णमोकार महामंत्र का विशेष महत्व है जो सभी कष्टों को हरने वाला है। ये सभी मंत्रों का महामंत्र है हमारे आगामी पर्युषण पर्व सभी के लिए मंगलमय हो ।
इस अवसर पर जैन भवन मंत्री और सौरभ सागर समिति द्वारा किये गए कार्यों की भी सराहना की गई

राष्ट्रीय महामंत्री वीर नरेश चंद जैन कहा कि भारतीय जैन मिलन समय-समय पर सेवा कार्य और धार्मिक कार्यों में संलग्न रहती है जिससे सभी धर्म प्रेमियों धर्म प्रभावना की लहर बहती रहती है
वर्षायोग में जहाँ एक तरफ जहां सारे कार्यकाज मंदे पड़ जाते है वही सभी धर्मप्रेमी बंधु धार्मिक आयोजन कर देव ,भक्ति गुरुभक्ति,जिनभक्ति में तल्लीन हो जाते है ओर पुण्यार्जन कर अपना जीवन सफल बनाते है।
पर्यूषण पर्व की स्वागत तैयारी 3 सितंबर को घर घर जैन ध्वज लगाए जाएंगे/ गौशाला में दाना चारा दिया जाएगा।

राष्ट्रीय चैयरमेन श्री सचिन जैन आशीष जैन संदीप जैन सुनीता जैन वीरेश जैन राहुल जैन अजय जैन पंकज जैन अलका जैन शेफाली ,रश्मि, कविता,रानी अशोक,जैन डॉ संजीव कुमार मदन जैन जैन क्षेत्रीय मंत्री ,वीर संदीप जैन क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *