भारतीय वैश्य महा संघ देहरादून, 9 नवंबर को मनायेगा दीपावली एवं राज्य स्थापना दिवस


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भारतीय वैश्य महा संघ देहरादून द्वारा दीपावली एवं राज्य स्थापना दिवस के पावन पर्व पर दिनांक 9 नवंबर 2023 को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कुलदेवी महालक्ष्मी जी की सामूहिक आरती एवं अन्य संस्कृत कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड देहरादून में होगा कार्यक्रम

प्रदेश संरक्षण राजेंद्र गोयल एवं महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड में उक्त आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दीपावली महोत्सव के साथ ही साथ राज्य स्थापना पर भी मनाया जाएगा जिसके लिए जोरदार तैयारी चल रही हैं

केसर तिलक से होगा स्वागत
कार्यक्रम में प्रवेश करने वालों का मुख्य द्वार पर ही मात्र शक्ति द्वारा केसर तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया जाएगा

राज्य की स्मृद्धि आदि के लिए होगा दीपदान

राज्य स्थापना दिवस होने से आने वाले समस्त अतिथि एक दीप अपने उत्तराखंड राज्य की स्मृद्धि और सुख शांति के लिए प्रज्वलित कर कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन से प्रार्थना करेंगे

महाराजा अग्रसेन जी के जीवन का होगा चित्रण

मथुरा वृंदावन के कलाकारों की टीम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही महाराजा अग्रसेन जी के जीवन का चित्रण नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है

लगभग 501 दियों से होगी कुलदेवी महालक्ष्मी जी की सामूहिक आरती

कार्यक्रम के अंत में कुलदेवी महालक्ष्मी जी की लगभग 501दियों से सामूहिक आरती की जाएगी दीपक और सजी हुई थाली की व्यवस्था महासंघ द्वारा की जाएगी आरती में समस्त पदाधिकारी प्रतिनिधियों के साथ भी उत्तराखंड सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि भी प्रतिभागी करेंगे इस अवसर पर सर्व श्री राजेंद्र गोयल प्रदेश संरक्षण महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल अजय गर्ग पंकज गुप्ता महावीर गुप्ता संजय गर्ग जीएमएस मंडल शिखर कुच्छल वर्षा गोयल अनु गोयल रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे संजय कुमार गर्ग प्रदेश मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *