देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) जोगेंद्र सिंह पुंडीर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं भारत विकास परिषद समर्पण देहरादून द्वारा हरियाली तीज उत्सव मनाया गया इसमें श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने बतौर संयोजक सबको बधाई व सुभकामनाए दी परिषद की अध्यक्षता निशा अग्गर्वाल उपाध्यक्ष रुचि अग्गर्वाल एवं व्यवस्था प्रमुख मीनाक्षी पुंडीर एवं श्वेता अग्गर्वाल ने कार्यक्रम का संयोजन सफलता पूर्वक किया
कार्यक्रम में संयोजक निरुपमा सूद व प्रेरणा गोयल ने संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया ।
भारत विकास परिषद द्वारा प्रशिक्षण दे के तय्यार किए गए बालिकाओं कनिका, ईशिता , पायल ओर अंशिका के द्वारा आए हुए सभी महिलाओं को मेहंदी लगायी गयी ।
कार्यक्रम में सभी पधारे हुए सदस्यों एवं बहनो को पौध देकर सम्मान किया एवं हरेला पर्व की सुभकामनाए दी गयी । परिषद द्वारा यह सुनिश्चहित किया गया की वृक्षों का रोपण व ऊछेर उत्तम प्रकार से किया जाएगा ।
श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु परिषद को धन्यवाद दिया व कहा कि त्योहार हमारे जीवन में उत्साह एवं ताजगी लाते हैं और मिलजुल कर मनाने से खुशियां कई गुना बढ़ती हैं जिससे पूरे समाज का वातावरण भी सुखद और सौहार्दपूर्ण हो जाता है ।
सभी ने जलपान एवं आम के संग संध्या का आनंद लिया