
देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमटी थी। इसके जवाब में इंतीसरे दिन की आखिरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन को क्लीन बोल्ड किया। कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, इशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके। ग्लिश टीम भी 391 पर ऑलआउट हो गई। इस लिहाज ने इंग्लैंड ने भारत पर 27 रन की बढ़त ले ली है
रूट ने टेस्ट करियर की 22वीं सेंचुरी लगाई
रूट ने 22वीं सेंचुरी लगाई। यह भारत के खिलाफ उनका ओवरऑल 7वां और लगातार दूसरा शतक रहा। रूट भारत के खिलाफ इंग्लैंड में लगातार 4 बार 50+ रन स्कोर कर चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2018 में केनिंग्टन ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 125 रन और इस सीरीज (2021) के पहले टेस्ट (नॉटिंघम) में 64 और 109 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड की पहली पारी
मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी बॉल पर डॉम सिबली और अगली बॉल पर हसीब हमीद को पवेलियन भेजा।
सिराज ने सिबली को 11 रन के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। फिर हमीद को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया।
इसके बाद रोरी बर्न्स फिफ्टी से चूक गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने 49 रन पर LBW किया। बर्न्स ने रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की।
बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड को तीसरे दिन पहला झटका लगा। वे 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।
जोस बटलर को इशांत शर्मा ने बोल्ड किया। वे 23 रन बनाकर आउट हुए। बटलर और रूट के बीच 54 रन की पार्टनरशिप हुई।
इशांत ने इंग्लैंड की पारी के 111वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर मोइन अली और सैम करन को पवेलियन भेजा।
इशांत ने ओवर की 5वीं बॉल पर मोइन को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली बॉल पर सैम को पवेलियन भेजा।
मोइन 27 रन और सैम शून्य पर पवेलियन लौटे। रूट और मोइन के बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप हुई।
इसके बाद ओली रॉबिन्सन (6) को सिराज ने पवेलियन भेजा। मार्क वुड 5 रन बनाकर रन आउट हुए।
शमी ने एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को 391 रन पर समेट दिया।