देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) हरिद्वार, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार वह जिला प्रशासन हरिद्वार यह जो आप देख रहे हैं यह स्थान थाना बाहदराबाद में पड़ता है अंग्रेजों के समय की पनचक्की है यहां गेहूं पीसा जाता था अंग्रेजों के शासन काल का बना हुआ है आज से 20 वर्ष पहले भी छोटा सा धर्म के नाम पर कब्जा हुआ था जिसको मैंने हटा दिया था लेकिन धीरे-धीरे इन लोगों ने दोबारा 5000 फुट जमीन पर कब्जा कर लिया है अगर आप अंदर जाएंगे अंदर एक बहुत बड़ा सुरंग टाइप बना हुआ है बकर जिस कहते हैं छुपने का स्थान यह लोग धर्म की आड़ में पूरे उत्तराखंड के अंदर इस तरीके से कब्जे करके अपनी गतिविधियां चलाते हैं और सरकार व जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा आने वाला समय बड़ा खतरनाक हो सकता है और जितने भी धर्म स्थल इन लोगों के बने हैं 80 परसेंट सिंचाई विभाग की जमीन पर बने हैं सिंचाई विभाग अधिकारी कर्मचारी आंख बंद कर सब देख रहे हैं बाहर देश से आए मुस्लिम लोगों को यह लोग संरक्षण देते हैं कल हम वहां गए थे हमने वहां जानकारी ली इस बाबा से बातचीत करी बाबा कहने लगा यह सरकारी जमीन है सिंचाई विभाग की जमीन है मुझे नहीं पता मैं तो दो-तीन महीने पहले ही आया हूं बाबा से आईडी मांगी बाबा दिखाने को तैयार नहीं था जिस कारण से हमने थाना बहादराबाद को फोन किया मौके पर पुलिस आई उन्होंने बाबा से जानकारी ली और हम जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग से कहना चाहते हैं कि इस पर तत्काल कार्रवाई करें ऐसे स्थानों को चिन्हित कर इनको हटाया जाए एक गरीब परिवार के पास 400 फुट की जगह नहीं कि वह अपने मकान बना सके 30 परसेंट गरीब परिवार बेघर है उनके पास कोई स्थान नहीं और यह लोग हजारों फुट जमीन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं हमारा प्रशासन अगर कोई 1 फुट आगे बढ़ा दे अपने मकान को तो हरिद्वार विकास प्राधिकरण उस पर बुलडोजर चला देते हैं और इन पर मेहरबानी क्यों मेरी जिला प्रशासन व सरकार से प्रार्थना है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके तत्काल हटाया जाए अगर इनको ना हटाया गया तो हम देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार स्वयं एक्शन लेने को मजबूर होगा
Related Posts
February 18, 2025
0
रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू किया जाए : सीएम
February 17, 2025
0