देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मसूरी, संवाददाता । विश्वकर्मा दिवस पर मंगलवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर लक्ष्मणपुरी में पूजा अर्चना हुई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के सौंदर्याकरण के लिए पंद्रह लाख रुपये देने की घोषणा की।
श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति के तत्वाधान में लक्ष्मण पुरी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में भजन कीर्तन और हवन किया गया। मुख्य अतिथि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर के विस्तारीकरण के लिए
पंद्रह लाख रुपये और भजन-कीर्तन करने के लिए साउंड सिस्टम देने की घोषणा की। मंदिर समिति अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मंदिर समिति का प्रयास रहेगा कि मंदिर का जल्द सौंदर्याकरण किया जाए। उन्होंने मंदिर समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। पंद्रह लाख रुपये की घोषणा पर मंत्री का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, अरविंद, राजेश सक्सेना, सतीश शर्मा, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।