देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मकर सक्रांति के पवन पर्व पर हनुमत सेवा समिति घंटाघर प्राचीन श्री हनुमान शिव मंदिर में सूर्य अराधना , हनुमान चालिसा पाठ कर भव्यता के साथ मनाया गया दीप प्रज्वलित कर सूर्य पूजन मंत्रो का सामूहिक उच्चारण कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया फिर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया हजारों लोगो ने खिचड़ी का प्रसाद खाकर मकर संक्राति के पर्व को सुंदरता के साथ मनाया
समिति संरक्षक आचार्य पंडित उदय शंकर भट्ट जी ने सभी प्रसाद पाने वाले भक्तों को बताया
मकर संक्रांति से सूर्य का प्रकाश बढ़ने लगता है। प्रकाश बढ़ने के कारण प्रकृति के जीवन में नई चेतना तथा ऊष्मा आने लगती है तथा अन्न पकने लगता है। सर्दी के कारण शिथिल पड़े मानव के अंगों में पुनः उत्साह और स्फूर्ति का संचार होता है। यह दिन समाज को अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर जाने की प्रेरणा देता है। जिस प्रकार प्रकृति में होने वाले सम्यक् दिशा के परिवर्तन का हम स्वागत करते हैं, ठीक उसी प्रकार समाज जीवन को बढ़ाने एवं मजबूत करने वाले परिवर्तनों का भी समर्थन अति आवश्यक है। इस दृष्टि से मकर संक्रांति का यह उत्सव सामाजिक परिवर्तन का सन्देश देता है।
धूमधाम से मनाया हनुमत सेवा समिति के महानगर पदाधिकारियों में श्रीमान रमेश गुप्ता पूजा चाट भंडार समिति विकास वर्मा प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल अध्यक्ष संदीप वाधवा कोषाध्यक्ष मनोज जुनेजा राजेश सिंह, पंडित उदय शंकर भट्ट, बजरंग दल सिद्धांत बडोनी, शैलेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता जी, पंडित गौतम, सागर ,कृष्णा खत्री,मनीष, रमन हांडा, आशी गुप्ता व बजरंग दल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे