मजदूर -किसान संघर्ष जत्थे ने की मजदूर किसानो की बैठकें । 5 अप्रेल को दिल्ली कूच में बड़ी संख्या में शामिल होने मजदूर किसान

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मजदूर – किसान संघर्ष जत्थे ने की मजदूर किसानो की बैठकें आयोजित की गई इसी कड़ी में सबसे पहले यूजेवीएनएल के हथियारी पवार हाउस कार्यरत श्रमिकों की बैठक की गई तत पश्चात हथियारी में जलूस निकल कर जनजागरण अभियान किया गया जिसमे यूनियन बड़ी संख्या में मजदूर शामिल थे । इसके बाद डाकपत्थर बस स्टैंड पर सभा की गयो जिसमे सीटू से सम्बद्ध जिला देहरादून ड्राइवर कण्डक्टर यूनियन और यूजेवीएनएल के संविदा कर्मचारी , सफाई कर्मचारी उपस्तिथ थे ।
इसके बाद जीवनगढ़ विकास नगर में स्थित रेशम किट पालको की बैठक की गई इसके बाद ढकरानी स्थित में चलरहे ग्रामीणों के धरने को समर्थन देते हुए धरने को सम्बोधित किया गया । इसके पश्चात लांघा रोड स्थित टालब्रोस उद्योग में गेट मीटिंग की गयी तत पश्चात सारा इंडस्ट्रीज के गेट पर गेट मीटिंग की गई ।
इस अवसर पर जत्थे में सीटू के प्रांतीय महामन्त्री महेंद्र जखमोला , सचिव लेखराज , किसान सभा के महामन्त्री कमरुद्दीन , सहस पुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित , सीटू के उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल ने उक्त कार्यक्रमो में अपने विचार रखते हुए सभाओं को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा मजदूर किसान विरोधी नीतियों को अपनाया जा रहा है जिससे मजदूरों को गुलाम बनाने की ओर अकेला जा रहा है और किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य एनएसपी भी नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन्नति श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहिताएं बनाई गई है जोकि पूर्ण रूप से मजदूरों को गुलाम बनाने की ओर धकेल देगी । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इन सारे सवालों को लेकर 5 अप्रैल को दिल्ली में मजदूर किसान संघर्ष रैली का आयोजन किया गया है जिसे सफल बनाने के लिए मजदूर और किसानों का दिल्ली कूच करने का आह्वान किया गया है जिसमें उक्त स्थानों से बड़ी संख्या में मजदूर और किसान इस मजदूर किसान संघर्ष रैली में भागीदारी करेंगे उन्होंने कहा जी यह रैली मजदूरों किसानों के अधिकारों को लेकर के है और मजदूर और किसान इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करेंगे इस अवसर पर नवीन तोमर , जितेंद्र पुंडीर , सराफत अली , सतेंद्र बड़वाल , गोपाल , अमित कुमार , बनारसीदास , किसन कुमार , सुधीर कुमार , नरेश राणा , नरेंद्र लगवाल , सोनू कुमार , दिनेश तोमर , सुखपाल राणा
संजू कुमार , दिलशाद , सोनू कुमार, रामप्रकाश गुप्ता आदि बड़ी संख्या में मजदूर किसानों ने भागेदारी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *