देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) प्रसिद्ध मेला झंडा जी का मेला में वैसे तो हर कोई अपनी सेवा देना चाहता है। लेकिन महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था द्वारा लगातार आज तीसरे दिन भी झंडा मेला परिसर में सैनिटाइजिंग सेवा की गई। जैसा कि पूर्व में कोरोना कॉल के प्रारंभ से संस्था द्वारा सभी धार्मिक क्षेत्रों मेंसैनिटाइजिंगकी निशुल्क सेवा जारी है, संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राना जी ने बताया की इस पुण्य कार्य में दीपक जेठ, अंकुर जैन, राहुल माटा, अंकुर मलोहत्रा, द्वारा निरंतर सेवा दी जा रही है