देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्रावण मास की शिवरात्रि पर महादेव जी को जल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है, श्री टपकेशवर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्ण गिरी जी ने बताया की इस दिन शिव भक्त कांवडिये हरिद्वार से जल लेकर महादेव जी को प्रसन्न करने के लिए और अपनी अपनी मनोकामना पुर्ण करने के लिए व्रत रखते हैं महादेव जी का अभिषेक करते हैं, पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर की विशेष महत्वता है, इसीलिए यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, मंदिर समिति की ओर से यहां सभी शिव भक्तों के लिए उचित व्यवस्था रहती है, इन्हीं सेवा कार्यो को लेकर श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रोशन राणा जी ने बताया की उनकी संस्था की ओर से ओर से इन दिनों शिव भक्तों की सुविधा स्वरूप शिवालयों में साफ-सफाई और सैनिटाइजिंग की जा रही है ,श्री महाकाल सेवा समिति परिवार की ओर से मंदिर में आए हुए कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन भी किया गया