महिला दिवस के पावन पर्व पर कन्या विवाह का आयोजन

देहरादून: (देवभूमि जनसांवद न्यूज़) महिला दिवस के पावन पर्व पर श्री शंकरेश्वर महादेव अभय मठ महिला मंडल पार्क रोड देहरादून एवंश्री द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के परम पूज्य अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी के पावन सानिध्य में 01 कन्या के विवाह का आयोजन अभय मठ पार्क रोड देहरादून प्रांगण में किया गया जिसमें सहयोगी संस्था श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल देहरादून रहा

विवाह आयोजन

दिगंबर राजेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आज प्रातः में दूल्हा-दुल्हन मंदिर में पहुंचे जहां सर्वप्रथम भगवान श्री शंकरेश्वर महादेव जी के दर्शन कर उनसे अपना दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होने की प्रार्थना इसके पश्चात वरमाला की गई वरमाला के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने जोरदार तालियों के साथ उनका साथ दिया

आओ मेरी सखियां मुझे मेहंदी लगा दो

इस पवित्र भजन की धुन पर उपस्थित अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में नृत्य कर दूल्हा दुल्हन की खुशी में अपनी खुशियां मनाई इसके पश्चात आचार्य भारत भूषण भट्ट में मंदिर में विराजमान श्री लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा के सम्मुख जोड़ों की पूजा-अर्चना करवाई

भोजन प्रसाद व नाश्ता

वरमाला के पश्चात मंदिर में भोजन प्रसाद व नाश्ते की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई थी

अग्नि के समक्ष हुए फेरे
अग्नि के समक्ष दूल्हा दुल्हन के फेरे हुए और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई गई
माननीय व गणमान्य भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा जी, माननीय श्रीमती सविता कपूर शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार कांग्रेश महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा पूर्व राज्य मंत्री माननीय राजकुमार पार्षद मनोज जाटव अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल महामंत्री फतेह चंद गर्ग सतीश अशोक पांडे, हिंदू रक्षा दल के ललित शर्मा,गणेश बाबू ,रमा गोयल आदि ने मंदिर पहुंचकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया

जोड़ना होता है पुनीत कार्य

महापौर सुनील उनियाल गामा जी ने अपने संबोधन में कहा कि कन्या का घर बसाने से बढ़कर कोई भी पुण्य इस कलयुग में नहीं है तोड़ना बड़ा आसान होता है लेकिन घर को जोड़ना यही पूजा कहलाता है महिला दिवस पर इस प्रकार के रचनात्मक कार्य अवश्य करने चाहिए इस अवसर पर उन्होंने सभी को इस पवित्र कार्य करने की शुभकामनाएं दी

कडवा पानी से पहुंचे जूना अखाड़ा के संत और दिया वर-वधू को अपना आशीर्वाद

इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवतपुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी अभय मठ की महिला मंडल अध्यक्ष रीना मैहंदीरत्ता रजनी गॉड, मंजू मित्तल मंजू गुलाटी परवीना सुधा मित्तल, कमलेश गोयल अंजु गोयल राखी गोयल अन्नू गुप्ता मीनाक्षी गुप्ता स्वर्ण मेहता नवीन गुप्ता विकी गोयल अनुराग अग्रवाल, पुनीत मेहरा अशोक पांडे तुषार बंसल सचिन अग्रवाल, अनुराग गोयल सतीश कंसल गिरधर शर्मा कमलेश अग्रवाल फतेह चंद गर्ग एडवोकेट राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता , मेघा गर्ग, रमा गोयल आदि उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया
संजय गर्ग सेवादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *