देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) माकपा अल्मोड़ा जिला सचिव कामरेड दिनेश पांडे को अश्रुपूर्ण विदाई के साथ ही उनका अंतिम संस्कार अल्मोड़ा के विश्वनाथ घाट पर किया गया ।
उनकी अंतिम यात्रा में पार्टी के नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक ,सामाजिक तथा जन शामिल थे ।जिनमें प्रमुख रूप से जिलापंचायत अध्यक्ष , अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी , माकपा के प्रांतीय सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी , जिला सचिव देहरादून राजेन्द्र पुरोहित , अल्मोड़ा पार्टी के प्रभारी मदन मिश्रा ,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी , भाजपा अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष श्री जोशी , सीटू प्रांतीय महामंत्री एम.पी.जखमोला , सचिव लेखराज , कोषाध्यक्ष मनमोहन रौतेला ,जितेंद्र मल , जनवादी महिला समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष इंदु नौडियाल , महामंत्री दमयंती नेगी , भारत की जनवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष व पूर्व सभासद यूसुफ तिवारी , ,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केवल सती पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जमन सिंह बिष्ट विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भानु दुलारा महेश परिहार चेयरमैन विद्युत ट्रिब्यूनल चामू सिंगर सियाल दीपक जोशी हरेंद्र नेगी बार सचिव भुवन पांडे पूरन चंद लोहनी कुंदन लटवाल पीसी तिवारी पूर्व विधि आयोग के सदस्य दिनेश तिवारी भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरु रानी किशन पांडे प्रदीप पांडेआम आदमी पार्टी के नेतृत्व तथा सीपीएम के नेता आर.पी.जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
देहरादून में पार्टी के सचिवमण्डल ने कामरेड पाण्डेय के निधन पर दुख व्यक्त करते हुऐ मृतक के सम्मान में पार्टी का झण्डा झुकाया ।
इस अवसर पर गमगीन परिवार वालो को सभी ने सांत्वना दी ।