मिशनरी पत्रकारिता के स्तंभ रहे स्व. रामप्रसाद बहुगुणा का जन शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया

Special On The Birth Centenary Of Freedom Fighter Ram Prasad Bahuguna

देहरादून/चमोली : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मिशनरी पत्रकारिता के स्तंभ रहे स्व. रामप्रसाद बहुगुणा का जन शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में रजत फरस्वाण प्रथम, अखिलेश कठैत द्वितीय व अनुजपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। नंदप्रयाग मुख्य बाजार स्थित बहुगुणा स्मारक पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने कहा कि नंदप्रयाग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्व. बहुगुणा के नाम से संचालित करने के लिए शासन से वार्ता की जाएगी। पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि स्व. बहुगुणा मिशनरी पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के जरिए डोली, पालकी, कुली बेगार प्रथा के खिलाफ भी मुखर हुए थे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, डा. जगदीश वैष्णव, समीर बहुगुणा, तेजवीर कंडेरी, नरेंद्र कठैत शैलेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *