D.NEWS DEHRADUN : शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न गुमनाम शिकायत मामले में शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने डीजीपी को जांच के निर्देश दे दिए। मंत्री ने दो टूक कहा कि यदि वास्तव में कोई पीड़ित है तो उसे खुलकर सामने आना चाहिए। डीजीपी को शिकायतकर्ता की जांच के लिए भी कहा गया है। सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में यह मामला आने पर मंत्री ने तत्काल ही डीजीपी से फोन पर बात की। कहा कि वो शिकायती पत्र को जांच के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘लैटर बम’ लिखकर किसी की भी छवि खराब नहीं होने दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो वह सख्त से सख्त कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने डीजीपी को एक सेल जल्द से जल्द गठित कर उचित व त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Post Views: 453