D.NEWS DEHRADUN: राज्य आंदोलनकारियों ने गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के दो घंटे बाद सीएम आवास कूच का प्रयास किया, लेकिन गांधी पार्क के पास मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक दिया। आंदोलनकारियों के आगे बढ़ने के प्रयास के चलते पुलिस ने सख्ती दिखाकर उन्हें पीछे की तरफ धेकला। इस बीच आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों को गाड़ी में डालकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान करीब 130 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया गया। गांधी पार्क में मंगलवार सुबह मल्यार्पण करने पहुंचे सीएम को चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसके बाद पुलिस को लगा कि आंदोलनकारी अब सीएम आवास कूच नहीं करेंगे। ठीक 11.30 बजे आंदोलनकारी नारेबाजी और वाद्य यंत्रों के साथ सीएम आवास को निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। इस बीच राज्य आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। यहां तक कि हाथापाई की नौबत तक आन पड़ी। ऐसे में पुलिस ने 130 आंदोलनकारियों को तीन गाड़ियों में डालकर सुद्दोवाला जेल भेज दिया। आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी जेल पहुंचे। धीरेंद्र प्रताप ने राज्य आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जयंती के दिन आंदोलनकारियों को सीएम आवास कूच के दौरान गिरफ्तार कर जेल ले जाना सरकार की ओछी मानसिकता है। अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि समिति मांगों के निराकरण करने के लिए हर संभव संघर्ष करेगी। बाद में जेल में बंद सभी आंदोनलकारियों को पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्षा सावित्री नेगी, केंद्रीय महामंत्री भगवान जोशी, पृथ्वीराज कपूर, बालगोविंद डोभाल, गणेश रमोला, जयवीर रावत, राजेंद्र सिंह रावत, सतीश जैन, संदीप पोखरियाल, अनिल जोशी, नवीन नैथानी, कमला जोशी, विशाल मणि, अमर सिंह, बलवंत सिंह रावत, पार्वती रतूड़ी, विमला रावत, बसंती पटवाल, साधना नवानी, राजेश गुप्ता, दिनेश धीमान, शमशेर खान मौजूद रहे।