1 / 6चकराता रोड स्थित दीपलोक कॉलोनी में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बरसाती नाला उफान पर आ गया। इससे कई घर खतरे की जद में आ गए।
आपदा कंट्रोल रूम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार,गौहरीमाफी गांव रायवाला में अत्यधिक पानी बढ़ने की सूचना दी गयी जिस कारण थाना लक्ष्मण झूला में स्थित एसडीआरएफ और बटालियान की टीमें गौहरीमाफी गांव रायवाला के लिए रवाना कर दी गई है। गोहरीमाफ़ी गांव में 15 से 20 लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गई है। टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को रेस्कयू किया गया है। मूसलाधार बारिश से दून के कई क्षेत्रों में पानी मलबे के साथ घरों और दुकानों में घुस गया। इससे लोगों के घरेलू और कीमती सामान बर्बाद हो गए। जाखन के चेतना बस्ती में दो घर क्षतिग्रस्त हुए। गांधी ग्राम में बिंदाल के उफान से एक घर बह गया।
बारिश से कई सड़कें बंद
बारिश से जिले की कई सड़कें बंद हो गई हैं। जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, कैरवान गांव, लम्बीधार-किमाड़ी, चामासारी मझाडा, मोलधार-सेरकी सिल्ला, कार्लीगाड़-सरोना, जंनतनवाला धोलास और सहस्त्रधारा-कार्लीगाड़ मार्ग ठप हैं। साहिया-मीनस-अटाल, केशऊ, डिरनाड़-पुरटाड़, बाईला, मगरोली, नगऊ सड़क भी बाधित है।
भारी बारिश देख सभी डीएम को अलर्ट किया
देहरादून समेत पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में अगले 60 घंटे भारी से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने सभी डीएम को अलर्ट कर दिया है।