मूसलाधार बारिश बनी आफत, नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा बरसाती पानी

1 / 6चकराता रोड स्थित दीपलोक कॉलोनी में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बरसाती नाला उफान पर आ गया। इससे कई घर खतरे की जद में आ गए।

D.NEWS DEHRADUN मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर भूस्खलन के चलते जिला भर में कई सड़क मार्ग बंद हैं। लिहाजा लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के निचले इलाकों की बात करें तो बरसाती पानी और मलबा घरों में घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आपदा कंट्रोल रूम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार,गौहरीमाफी गांव रायवाला में अत्यधिक पानी बढ़ने की सूचना दी गयी जिस कारण  थाना लक्ष्मण झूला में स्थित एसडीआरएफ और बटालियान की टीमें गौहरीमाफी गांव रायवाला के लिए रवाना कर दी गई है। गोहरीमाफ़ी गांव में 15 से 20 लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गई है। टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को रेस्कयू किया गया है। मूसलाधार बारिश से दून के कई क्षेत्रों में  पानी मलबे के साथ घरों और दुकानों में घुस गया। इससे लोगों के घरेलू और कीमती सामान बर्बाद हो गए। जाखन के चेतना बस्ती में दो घर क्षतिग्रस्त हुए। गांधी ग्राम में बिंदाल के उफान से एक घर बह गया।

हालांकि, इस घर से लोग पहले ही खतरा भांपकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। वहीं, आसपास के कई घरों में भी पानी घुसा है। निवर्तमान पार्षद जगदीश धीमान ने शुक्रवार को गांधीग्राम का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पिछली बारिश में ही यह घर खतरे की जद में आ गया था, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। प्रभावितों की सुध लेने के लिए कोई भी नहीं आया। पीड़ित परिवार को भी फौरी सहायता भी नहीं मिल पाई।

बारिश से कई सड़कें बंद 
बारिश से जिले की कई सड़कें बंद हो गई हैं। जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, कैरवान गांव, लम्बीधार-किमाड़ी, चामासारी मझाडा, मोलधार-सेरकी सिल्ला, कार्लीगाड़-सरोना, जंनतनवाला धोलास और सहस्त्रधारा-कार्लीगाड़ मार्ग ठप हैं। साहिया-मीनस-अटाल, केशऊ, डिरनाड़-पुरटाड़, बाईला, मगरोली, नगऊ सड़क भी बाधित है।

भारी बारिश देख सभी डीएम को अलर्ट किया
देहरादून समेत पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में अगले 60 घंटे भारी से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने सभी डीएम को अलर्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *