
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी के सानिध्य में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पूजा अर्चना के साथ ही मेला मैया की भजन आया कि भजन संध्या प्रारंभ हुई। इससे पूर्व प्रातः काल मंदिर में सभी सेवादार व श्रद्धालु एकत्र हुए। मां भगवती की प्रतिमा को सुंदर चोला अर्पित का प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना करते हुए। हरियाली के प्रतीक जौ बोए गए। इसके साथ ही, पवित्र अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। दुर्गा सप्तशती के पाठ शुरू: आखिर में आरती के बाद सबको प्रसाद वितरित किया गया। इसी के साथ आज से दुर्गा सप्तशती के पाठ विश्व कल्याण के लिए आरंभ हुए। सांयकाल में मनोज सरगम जागरण पार्टी देहरादून ने देवी मां की महिमा के एक से बढ़कर एक भजन की शानदार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी,आचार्य भारत भूषण भट्ट, आशीष उनियाल , दिलीप सैनी, संजय गर्ग, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, बिन्नू गोयल, रोहित अग्रवाल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, और राजेंद्र आनंद सहित कई लोग मौजूद रहे।