
देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मॉर्फियस प्रसाद इंटरनेशनल आईवीएफ सेंटर देहरादून तथा केयर मैटरनिटी एंड सर्जिकल सेंटर के सौजन्य से निशुल्क निसंतानता जॉच शिविर का आयोजन किया गया । जिस मे जर्मन प्रस्क्षित डॉक्टर ऋतु प्रसाद तथा डॉक्टर अरुणा सिंह ने कैंप मै 50 महिलाओं की जॉच कर उन्हें निशुल्क परामर्श दिया । डॉक्टर ऋतु प्रसाद ने कहा की मॉर्फिस प्रसाद इंटरनेशनल आईवीएफ सेंटर पूरे उत्तराखंड मे टेस्ट टयूब बेबी सम्बन्धित कैंप आयोजित करते रहते ।इस समय भारत मे मॉर्फेस आईवीएफ सेंटर के 30 सेंटर है।इस तरह के कैंप से गरीब वे आम जन को बहुत राहत मिलती है।तथा कैंप मै उपस्थित मॉर्फियस प्रसाद इंटरनेशनल आईवीएफ सेंटर के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर प्रदीप भंडारी ने बताया की इस तरह के कैंप का आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे ।जिन का लाभ आम जन को मिलता रहेगा