देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) बदरीनाथ/उत्तरकाशी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बदरीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की। बदरी-केदार केदार मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर केदारनाथ धाम समेत कई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर + उनके दीर्घायु की कामना की। इस दौरान केदारनाथ में वेदपाठियों ने रुद्राभिषेक पूजा अर्चना के बाद हवन भी किया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य और वेदपाठियों के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम गोत्र से श्री बदरीनाथ धाम में महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक तथा षोडशोपचार पूजा संपन्न हुई। वहीं, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम सहित उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। सांसद नरेश बंसल और भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की। गंगोत्री धाम में मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल और यमुनोत्री में मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल सहित धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा और यमुना की पूजा अर्चना की। वहीं विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दीनदयाल पार्क में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
Related Posts
October 8, 2024
0