D.NEWS DEHRADUN : मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 72 घंटों में राज्यभर में विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दून में रविवार शाम को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
दून में रविवार सुबह तेज धूप खिली तो लोगों ने कई दिनों से सुखाए जा रहे कपड़े धूप में डाले। धूप से दिन के समय तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई और पारा 34 डिग्री पहुंचा। लेकिन, शाम चार बजे शहर के कई इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं, जो बाद में हल्की बारिश में बदल गईं। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, 20, 21 और 22 अगस्त को राज्य में विशेषकर, कुमाऊं में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मसूरी मार्ग एक घंटे रहा बंद
रविवार शाम चार बजे ग्लोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी दरकने से मसूरी-देहरादून मार्ग एक घंटे बंद रहा। यहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके बाद मौके पर पहुंची जेसीबी से 1 घंटे बाद मार्ग खोलकर यातायात को सुचारु किया गया।