युवाओं ने सेना भर्ती में दिखया जोश पर आधे से भी कम पूरी कर पाए दौड़,3159 में से 603 अभ्यर्थी हुए पास

Indian army recruitment army bharti rally 2020 for uttarakhand youth  registration started from 20 december see the details uppm | JOBS INDIAN  ARMY: 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए मौका, यहां

देहरादून/कोटद्धार कौड़िया कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली में तीसरे दिन मंगलवार को रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल के युवाओं ने दमखम दिया। सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि भर्ती के तीसरे दिन के लिए 3584 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

जिनमें से 3159 भर्ती रैली में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। उसमें से 603 युवा दौड़ की बाधा पार करके अगले दौर में प्रवेश कर पाये। इस दौरान कोई प्रतिभागी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला।

सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन रुद्रप्रयाग तहसील और टिहरी गढ़वाल के घनसाली व देवप्रयाग तहसील के युवाओं ने शिरकत की। सुबह-सुबह कड़कड़ाती ठंड के बावजूद युवाओं के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली।

सेना भर्ती रैली प्रतिभाग करने के लिए युवा मंगलवार सुबह काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में जुटे। जिसके बाद सैन्य अधिकारियों द्वारा जरूरी कागजातों की जांच एवं स्क्रीनिंग करके 200-200 के समूह में भर्ती मैदान की तरफ भेजा गया।

निर्धारित समय में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करने वाले युवाओं के अन्य शारीरिक परीक्षण किए गए। बुधवार को सेना भर्ती रैली में टिहरी जिले की तहसील प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जखनीधार और नरेंद्रनगर के युवा प्रतिभाग करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *