युवा कांग्रेस ने नशे के खिलाफ किया प्रदर्शन।

 देहरादून शहर में नियम विरुद्ध संचालित हो रहे हुक्का बार के सम्बंध में
 इस मोके प्रदेश सचिव कॉंग्रेस कोमेटी उत्तराखंड आज़ाद आली ने कहा यदि हुक्का बार की आड़ मे स्मेक जैसे अनेकों प्रकार के नशे पर प्रतिबंध नहीं लगा व नाबालिकों को हुक्का बार मे नशा पीलाए जाने पर प्रतिबंध नहीं लगा तो इसके खिलाफ आंदोलन किए जाएंगे साथ मे  महासचिव केंट विधानसभा हरिन्दर बेदी जिला सचिव यूथ काँग्रेस जतिन भट्ट व जिला सचिव यूथ काँग्रेस शिवम व राहुल नोडियल , शुभाम राणा , विकेस कपूर , सारंस शर्मा , त्रिलोक सिंह , राहुल कुमार , सत्यम सिंह , गुरमीत सिंह, करन ठाकुर, राकेश शर्मा , मुकुल यशन, राहुल , रवि कुमार , दीपु सक्सेना , गौरव कुमार , रोनाक, आदि मोजूद रहे।
       निवेदन है कि देहरादून शहर में हुक्का बार की आड़ में बड़े पैमाने पर स्मैक जैसे कई प्रकार के नशे युवाओ को परोसे जा रहे हैं व हुक्का बार संचालन वाले लाइसेंस की आड़ में नाबालिक युवक व युवतियों को नशे की और धकेल रहे जिससे युवा नशे की लत लग जाने के कारण अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं व नशे की लत लग जाने के कारण युवा अपराध की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं
 व देहरादून शहर में कई रेस्टोरेंट स्वामी नाइट पार्टी की आड़ में युवाओ को अनेको प्रकार के नशे की लत लगा रहे हैं जो कि आने वाले समय मे देहरादून शहर के युवाओ व समाज के लिये घातक है
अतः आपसे निवेदन है कि जो हुक्का बार अवैध संचालित हो रहे हैं उन पर कार्यवाही कर उनको बन्द कराया जाये व जो हुक्का बार स्वामी लाइसेंस की आड़ में नाबालिक युवाओ को नये-नये नशे की लत लगा रहे हैं उनके लाइसेंस रद्द किये जायें  व देहरादून शहर के सभी हुक्का बारो पर सख्त अभियान चलाकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *