D.NEWS DEHRADUN: योग की पाठशाला इन्द्रा नगर देहरादून में गोविन्द बल्लभ विष्ट द्वारा निशुल्क योग पाठशाला का विगत एक दो माह से सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है जिसमे भस्तरिका कपालभाती अनुलोम विलोल भ्रामरी, के साथ योग के सभी आसन,विभिन्न रोगो के उपचार के योग का नित़्यआसनो को कराया जाता है योग के लिये पंतन्जली के योग शिक्षक नित्य प्रात: 5 वजे योग केन्द्र 1029 में पहुच जाते है. योग शिविर में35 -40 व्यक्तियो को योगाभ्यास कराया जाता है .
Related Posts
