Breaking News

रणजी मुकाबले में उत्तराखंड की पारी और 73 रनों से जीत

रणजी मुकाबले में उत्तराखंड की पारी और 73 रनों से जीत

रणजी मुकाबले में उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा व मलोलन रंगराजन की फिरकी के सामने अरुणाचल प्रदेश टीम के बल्लेबाज ढेर हो गए। उत्तराखंड अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है।

D.NEWS DEHRADUN :  उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा व मलोलन रंगराजन की फिरकी के सामने अरुणाचल प्रदेश टीम के बल्लेबाज ढेर हो गए। शानदार गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने पारी व 73 रनों से अरुणाचल प्रदेश को करारी शिकस्त दी।

इसीके साथ उत्तराखंड ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। वहीं, उत्तराखंड की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले कार्तिक जोशी मैन ऑफ द मैच बने।

डीएन सिंघ स्टेडियम गोलपारा (असोम) में खेले गए मैच में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 365 रनों की लीड दी थी। तीसरे दिन अरुणाचल प्रदेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 98 रनों से आगे बढ़ाई।

क्षितिज शर्मा ने 118 रनों की व डोरिया ने 60 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके। अरुणाचल की टीम 112.3 ओवर में 292 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उत्तराखंड की तरफ से मयंक मिश्रा व मलोलन रंगराजन ने चार-चार विकेट झटके। मैच में मयंक मिश्रा ने कुल आठ विकेट लिए।

ग्रुप में उत्तराखंड का दबदबा

उत्तराखंड अपने ग्रुप में शीर्ष में पहुंच गया है। उत्तराखंड ने चार मैचों में तीन बोनस अंकों के साथ कुल 27 अंक हासिल कर लिए हैं। ग्रुप में मेघालय दूसरे व सिक्किम तीसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *