देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) विक्रम संवत 2079 , नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रे के शुभारंभ अवसर पर व्यापार संगठन, राजपुर द्वारा शरबत- मीठा पेयजल आम जनता को पिलाया गया। इस अवसर पर श्री गणेश जोशी-मा० कृषि मंत्री,उत्तराखंड सरकार द्वारा राजपुर क्षेत्र के नागरिकों के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह वर्धन की मंगलकामना प्रदान की आमजनों के बीच खासा लोकप्रिय शरबत के प्याऊ कीसभी ने भूरि भूरि सराहना की। मीठे शरबत वितरण के आयोजकों में मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान,योगेश अग्रवाल,रोशन बाला, अलका कुल्हान,गिरीश टंडन, आनन्द रावत, पुनीत गर्ग, दीपक अरोड़ा, अमित रावत, मनीष गोदियालआदि ने उपस्थित सभी को हिन्दू नवसंवत्सर नववर्ष की मंगल कामनाएं दी