राज्य के इस जिले में अब टू-व्हीलर एंबुलेंस चलाने की तैयारी

Hero Motorcycle Ambulance Delivered in Rajasthan - As First Responder  Vehicle

देहरादून : सबकुछ ठीक रहा तो हल्द्वानी समेत जिले के तमाम क्षेत्रों में जल्द ही टू-व्हीलर एंबुलेंस नजर आएगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में टू-व्हीलर एंबुलेंस चलाने का सुझाव दिया। इसके लिए उन्होंने आरटीओ और एआरटीओ को सर्वे कराने के बाद टू-व्हीलर एंबुलेंस के संचालन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

कैंप कार्यालय में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम सविन बंसल ने अफसरों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने को संवेदनशील क्षेत्रों का सर्वे किया जाए। ताकि संवेदनशील स्पाटों के लिए बजट अवमुक्त कर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने का  कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। 

सात ब्लैक स्पॉट और 333 जगहें खतरनाक 
बैठक के दौरान जिले में मानक के मुताबिक ट्रामा सेन्टर खोलने के लिए सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखने के निर्देश आरटीओ को दिये।अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि जिले में 7 सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट और 333 खतरनाक जगहें चिह्नित की हैं, जिनमें 133 को दुर्घटना मुक्त कर लिया गया है। बैठक में एडीएम एसएस जंगपांगी, आरटीओ राजीव मेहरा, आरटीओ प्रर्वतन नन्द किशोर, एसपी अमित श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश, एआरटीओ विमल पाण्डे आदि रहे। 

रोड सेफ्टी ऑडिट होगा
समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने परिवहन, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह प्रर्वतन कार्यों में तेजी और सख्ती लाएं। उन्होंने अफसरों को जिले की सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आरटीओ, पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात सुचारू करने और दुर्घटनाएं रोकने को रोड फर्नीचर की जरूरत है तो उसका प्रस्ताव भेजें।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *