देहरादून : राज्य में अब हर ब्लॉक में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का रास्ता साफ हो गया। कैबिनेट फैसले के आधार पर सरकार चयनित 188 स्कूलों की सूची जारी कर दी। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने इसके आदेश किए। जीओ होने के बाद अब इन स्कूलों के लिए सीबीएसई बोर्ड की संबद्धता लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जीओ की वजह से ही यह प्रक्रिया लटकी हुई थी।
पिछले साल कैबिनेट ने इन स्कूलों को बनाने का फैसला किया था। उत्कृष्ट स्कूल के मानक के लायक स्कूल न मिलने पर हरिद्वार के खाते में केवल 10 ही स्कूल आएं हैं। जबकि वहां 12 बनने प्रस्तावित थे। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों की लिस्ट सरकार को भेजी थी। अंतिम क्षणें तक इनमें संशोधन होते रहे।
हर ब्लॉक में दो स्कूल
अल्मोड़ा 22
बागेश्वर 06
चमोली 18
चंपावत 08
देहरादून 12
हरिद्वार 10
नैनीताल 16
पौड़ी 30
पिथौरागढ़ 16
रुद्रप्रयाग 06
टिहरी 18
यूएसनगर 14
उत्तरकाशी 12
शिक्षा मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है अटल आदर्श स्कूल
अटल उत्कृष्ट स्कूल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। एनसीईआरटी की किताबें लागू करने, यूनिफार्म और किताबों का मूल्य डीबीटी के जरिए बैंक खातों में जमा कराने के फैसले के बाद हर ब्लॉक में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने पर फोकस किया था। पांडे ने कहा कि पर्वतीय ग्रामीण इलाकों में अच्छे स्कूल बनने से जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। वहीं पलायन भी रुकेगा। अधिकारियों को सीबीएसई की संबद्धता की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कोशिश की जा रही है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 से इन स्कूलों में पढ़ाई शुरू करा दी जाए।