देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश के बीच राज्य में गैरसैँण और सरकार गिराने के दावे पर सियासत गरमा गई है। दअरसल खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में दावा किया है कि भाजपा सरकार गिराने को गुप्ता बंधु साजिश कर रहे थे, जिसमें वे 500 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार थे। उमेश कुमार के इस दावे के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष ने राज्य सरकार से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। इस बीच गैरसैँण के मुद्दे पर भी सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। दअरसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया है कि वह मुख्यमंत्री रहते हुए गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाना चाहते थे, लेकिन विजय बहुगुणा समेत कांग्रेस छोड़कर जाने वाले अन्य नेताओं ने इसका विरोध किया। वहीं हरीश रावत के इस आरोप पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे पार्टी से अलग होने के एक साल बाद तक हरीश रावत मुख्यमंत्री रहे। हरीश रावत चाहते तो गैरसैँण को स्थायी राजधानी बनाने के संबंध में निर्णय ले सकते थे।
Related Posts
October 8, 2024
0