
देहरादून: हरिद्वार प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार की लक्सर तहसील के जसपुर-रंजीतपुर गांव के समीप नदी के बीच बने एक टापू पर 20 लोगों के फंस गए थे। आपदा कंट्रोल रूम को मिली इस सूचना के बाद एसडीएम लक्सर शैलेंद्र नेगी ने जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान की शुरुआत की। कई घंटों तक चले इस रेस्क्यू अभियान के बाद बमुश्किल टापू पर फंसे 20 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वहीं आपदा कंट्रोल रूम को मिली एक और सूचना के आधार पर लक्सर तहसील के ही शिवपुरी गांव में भी लगभग 15 से 20 लोगों के नदी के बीच फंसे होने की जानकारी मिली थी। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान जारी है । एसडीएम लक्सर शैलेंद्र नेगी ने जानकारी दी कि एक स्थान से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि शिवपुरी में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है।