देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) 8 से 11 जुलाई 2022 तक बेतालघाट में राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके लिए देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा एशियन मेडलिस्ट एवं संयुक्त खेल निदेशक उत्तराखंड डॉ धर्मेंद्र भट्ट की देखरेख में जिला महासचिव दुर्गा थापा एवं निर्णायक नरेश गुरुंग पदम गुरुंग अनिल कंडवाल प्रदीप कुमार ऐरी लवीश कुॅवर कु0 नेहा सिंह प्रियंका एवं अंकित ककतवान के द्वारा ट्रायल के माध्यम से देहरादून की टीम चयनित की गई।
बालक वर्ग में 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में धर्मेंद्र थापा 46 से 48 में सनी अग्रवाल 48 से 50 में देव कुमार वर्मा 50 से 52 में संदीप जोशी 5254 में शिवा 54 से 57 में गोपाल राणा 57 से 60 में प्रथम सिंह 60 से 63 में विपिन 66 से 70 में आर्यन बिष्ट 75 से 80 में वुमन शब्बा 80 प्लस किलोग्राम में अरुण सती का चयन किया गया।
बालिका वर्ग में 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में सिमरन 46 से 48 में अंजलि विद्वान 50 से 52 में अंशिका भट्ट 52 से 54 में साक्षी 54 से 57 में शगुन 57 से 60 में अंशिका 63 से 66 में श्रेया रावत और 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में कृतिका का चयन किया गया।
यह टीम उक्त प्रतियोगिता में देहरादून का प्रतिनिधित्व करेंगी। देहरादून की टीम को 7 जुलाई की शाम तक पहुंचना होगा।
साभार : जितेंद्र सिंह बुटोइया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन।