
देहरादून : (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तराखंड जारी मूसलाधार बारिश से बद्रीनाथ,गंगोत्री हाइवे समेत 166 सड़के बंद हो गयी। उधर देहरादून और ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल ध्वस्त हो गया। ऋषिकेश – देहरादून हाइवे पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल का बड़ा हिस्सा शुक्रवार को भरभरा कर ढह जाने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार नीचे गिर गई।
वाहनों में सवार दो लोग घायल हो गये। सरकार ने पुल टूटने की जांच के आदेश दिए है। उधर, बोल्डर गिरने और भूस्खलन के कारण टिहरी की डीएम ने बद्रीनाथ हाइवे पर रोक लगा दी है। गंगोत्री हाइवे भी भी फकोट के पास बंद है। पिथौरगढ़ में तीन और देहरादून कालसी में एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई। मौसम विभाग ने कहा है की नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।