रामदेव की कंपनी ने हाईकोर्ट में सीबीआई जांच को लेकर याचिका दायर की

पतंजलि फूड पार्क व हर्बल लिमिटेड

D.NEWS DEHRADUN बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड पार्क व हर्बल लिमिटेड की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें कंपनी को लेकर किए गए साइबर क्राइम की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। जज लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की।

अदालत ने पतंजलि के अधिवक्ता को शपथ पत्र दाखिल करने के आदेश दिए हैं। सीबीआई ने अदालत में अपना पक्ष रखा है। मामले के अनुसार पतंजलि फूड पार्क और हर्बल लिमिटेड की ओर से अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम देहरादून में एफआईआर दर्ज की थी। 8 जून 2017 को दर्ज एफआईआर में कहा कि उनकी कंपनी से मिलते जुलते ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों से लोगों से कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की बात की जा रही है। यही नहीं उनके नाम पर पैसा भी ले रहे हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, धारा 66सी व 66डी के तहत मामला दर्ज किया है। इधर याचिका में पुलिस के स्तर से जांच के बजाय सीबीआई जांच की मांग की ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *