राम लीला मंचन के प्रथम दिवस का शुभारंभ किया डॉ अश्विनी कांबोज ने

देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) प्रथम दिवस का शुभारंभ लायन डॉ अश्विनी कांबोज-संस्थापक एवं निदेशक उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज राजपुर द्वारा किया गया। संरक्षक श्री विजय कुमार जैन तथा जयभगवान साहू-संरक्षक सहित योगेश अग्रवाल प्रधान,अजय गोयल मंत्री, नरेंद्र अग्रवाल-कोषाध्यक्ष,वेद प्रकाश साहू स्टोर कीपर, ब्रह्मप्रकाश वेदवाल,अमन अग्रवाल- की उपस्थिति में ईश वंदना,रावण तपस्या,नारद भ्रमण, कैलाश लीला,रावण अत्याचार,कैसे बाद श्रीराम का जन्म लीला का आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *