राष्ट्रीय सेवा योजना देहरादून एन0 एस0 एस0 का सात दिवसीय शिविर एमकेपी इंटर कॉलेज में आयोजन

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राष्ट्रीय सेवा योजना देहरादून एन0 एस0 एस0 का सात दिवसीय शिविर आज एमकेपी इंटर कॉलेज प्राइमरी विभाग के प्रांगण देहरादून के प्रांगण में प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग 50 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं

पवित्र ज्योत प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लता हडाला ने विस्तार से अवगत करवाया की आज प्रातः में शिविर की मुख्य अतिथि एमकेपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा गोयल के साथ ही अन्य अतिथियों श्रीमती शैल बिष्ट श्री संजय गर्ग के साथ ही अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति में मां शारदा के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित की गई और भारत माता की जय, हमारे शहीद अमर रहे हैं आदि के जोरदार जयघोष से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

7 दिन तक चलेगा शिविर
शिविर आगामी 7 दिनों तक चलेगा जो 9 जनवरी 2023 को विश्राम लेगा इस शिविर में छात्राएं वृक्षारोपण साफ सफाई अनुशासन सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के साथ ही अन्य क्रियाकलापों में भी प्रतिभाग करेंगी जिसमें शिविर में बीच-बीच में जनपद की सम्मानित अतिथि अभी आकर इन छात्राओं का उत्साहवर्धन करेंगी

आत्मविश्वास में होती है वृद्धि

 अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा गोयल ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ अपने संस्कारों के प्रति भी जागरूक होना आवश्यक है यदि आपके जीवन में अनुशासन हैं तभी आप शासन कर सकते हैं उन्होंने बच्चों से इस शिविर में कम से कम तीन ऐसे संकल्प लेंने का आग्रह किया जो आगे चलकर उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए इस शिविर के माध्यम से बच्चों में आपस से मिलजुल कर रहने आदि की प्रेरणा भी मिलती है इसी के साथ उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं भी अर्पित की और शिविर की सफलता की प्रार्थना की
   इस अवसर पर सर्वश्री मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा गोयल श्रीमती शैल बिष्ट ,सोनम राणा, श्री संजय गर्ग श्रीमती लता हडाला, आदि के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर

कर्मचारी उपस्थित रहे
संजय कुमार गर्ग, श्रीमती लता हडाला कार्यक्रम अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *