D.NEWS DEHRADUN राहगीरों से फोन छीनकर भाग रहे एक दो लोगों को सीपीयू ने पकड़ लिया। उन्होने आरोपितों से फोन लेकर राहगीर के सुपुर्द कर दिया और आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, सीपीयू में नियुक्त संजीव त्यागी और कुलदीप सहारनपुर चौक के पास वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात थे। करीब 11.00 बजे दो व्यक्ति अचानक एक रहागीर का फोन छीनकर भागने लगे। लेकिन सीपीयू कर्मियों ने दोनों का पीछा किया और उन्हें धर दबोचा।
सीपीयू ने दोनों लक्ष्मण चौकी पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवार्इ कर रही है। युवकों की पहचान सोनू पुत्र विनोद व सोनू सिंह पुत्र बलजीरा निवासी बैंड बाजार देहरादून के रूप में हुर्इ है।