D.NEWS DEHRADUN : स्कूटी पर खड़े अधिवक्ता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए। सीसीटीवी में दो हत्यारे नजर आ रहे हैं। पुलिस हत्या की वजह जमीन का विवाद मान रही है। हत्यारों की तलाश में पुलिस जगह-जगद दबिश दे रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा निवासी कृष्ण गोपाल पेशे से अधिवक्ता थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह सुनहरा में ही स्कूटी पर खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आए दो बदमाशों ने उन्होंने सिर और कमर पर गोली मार दी। बताया गया कि दोनों हत्यारे पैदल आए थे। हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी गंगनहर पुलिस को दी।
हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच ग्रामीण घटनास्थल के पास जमा हो गए। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा और इंस्पेक्टर गंगनहर प्रदीप बिष्ट मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया की प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। बताया कि घटनाक्रम की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दो युवक नजर आ रहे हैं और करीब-करीब उनकी पहचान हो चुकी है। बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।