(International Symposium on ‘International Cooperation for Resilient Landscapes)
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आई सी ऍफ़ आर ई) देहरादून और इंटरनेशनल यूनियन ऑफ फॉरेस्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशनस (आईयूएफआरओ) द्वारा संयुक्त रूप से ‘लचीला परिदृश्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग’ पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 29-30 मार्च, 2023 को किया जायेगा। इस संगोष्ठी में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, नेपाल, चीन, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, इथियोपिया, मलावी, चीन और श्रीलंका से कुल मिलाकर 225 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो भविष्य के लचीला परिदृश्यों के निर्माण में निकट सहयोग के तरीकों और साधनों पर चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम पहले दिन उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा, इसके बाद प्रतिभागियों के लिए मसूरी हिल्स और राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण होगा, जहां उन्हें चूना पत्थर खनन क्षेत्रों और ख़राब हुए परिदृश्य के पर्यावरण-पुनर्स्थापना के लिए विकसित तरीकों और कई अलग-अलग क्षेत्रों की वनस्पति, और वन प्रकार तथा वन्य जीवन प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन 11 तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 27 प्रमुख वक्ता 9 विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे और खराब हुए परिदृश्यों की बहाली के लिए अंतरक्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने हेतु अपने अनुभव साझा करेंगे। इसी दिन पोस्टर सत्र में प्रतिभागी शोधार्थियों द्वारा 50 शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे। संगोष्ठी का समापन समापन सत्र के साथ होगा, जिसमें सत्र में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्ति सभा को संबोधित करेंगे और सिफारिशें और आगे की कार्यवाही की रुपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. दिनेश कुमार हैं।