
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के छठे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में आयोजित श्री राम कथा के द्वितीय दिन आज पदम विभूषण जगदगुरू स्वामी श्रीराम भद्राचार्य जी ने कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि आज जो देश में लव जेहाद के नाम पर भोली भाली लड़कियों को एक समुदाय द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र में फंसाया जा रहा है उनका ब्रेनवाश किया जा रहा है इसके लिए हम सबको जागृत होना आवश्यक है यदि हम समय पर जागृत ना हुए तो इसका परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना होगा उन्होंने कहा कि नौजवान एवं नौनिहालों को अपने हमें सत्य सनातन धर्म संस्कारों से बचपन से ही जोड़ना आवश्यक है यदि हम ऐसा करते हैं तो फिर ये विधर्मी कितना ही छल प्रपंच कर ले वह हमारे बच्चों को भटका नहीं सकते इसके लिए हमें भी सचेत रहने की आवश्यकता है मात्र सरकार पर ही हम निर्भर नहीं रह सकते
माता पार्वती की कथा
उन्होंने कहा कि स्त्री अपना अपमान तो सह सकती है लेकिन यदि कोई उसके पति का अपमान करता है तो वह बिल्कुल भी सह सकती जब राजा दक्ष जी के यहां उनके पति परमेश्वर भगवान भोले शंकर जी का अपमान हुआ तो माता सती क्रोध में आकर अग्नि में सती हो गई
मर्यादा के प्राय थे, श्री रामचंद्र जी
उन्होंने कहा कि श्री राम जी ने हमेशा अपनी मर्यादा का पालन किया है उनसे उनके जीवन से हमें बहुत सीखने को मिलता है
स्वच्छ गंगा
पूज्य व्यास जी ने कहां थी गंगा मात्र नदी ही नहीं हमारी मां भी है विशेष रुप से जैसे एक मां अपने बच्चों का लालन पोषण करती है ठीक वैसे ही गंगा मां भी निस्वार्थ भाव से अनादि काल से हमारा और सभी का पालन पोषण कर रही है हमें पीने का स्वच्छ पानी तो मिलता ही है मरने के पश्चात जब अस्थि विसर्जन करते हैं तो मोक्ष भी प्राप्त होता है लेकिन आज हमें गंगा को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है जैसे हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार से हमें मां गंगा का ध्यान भी रखना आवश्यक है
इस अवसर पर सर्वश्री केंद्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ने भी लगाई अपनी हाजिरी
सायं काल में उत्तराखंड मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर धामी जी में कथा स्थल में आकर पूज्य व्यास जी और व्यासपीठ की पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा का श्रवण किया इस अवसर पर समिति द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह पुष्पगुच्छ भेंट कर अंग वस्त्र ओढाकर जोरदार स्वागत किया गया अंत में माननीय मुख्यमंत्री जी ने आरती की और पूज्य व्यास पीठ से प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर पर सर्वश्री केंद्रीयअध्यक्ष अरुण शर्मा, महापौर सुनील उनियाल गामा अनुराग गुप्ता जोगेंद्र पुंडीर प्रदेश अध्यक्ष विजय जोशी जिला अध्यक्ष अनुराग गाड सचिव राजेश शर्मा माननीय विधायका सविता कपूर आदि उपस्थित रहे संजय कुमार गर्ग मीडिया प्रभारी