


देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) लोहे का जाल बना आम जनता के लिए जी का जंजाल यह बात है झंडा बजार के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र तमकुही रोड का जहा पर लोहे का जाल लोगो के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इस की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। शासन व प्रशासन से स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत कई बार क्र चुके है। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। शायद लगता है कि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। जब कोई बड़ा हादसा होगा तब शासन व प्रशासन का ध्यान जयेगा। यहां पर कई बार छोटी व बड़ी गाड़ियों के टायर फट चुके है। और छोटे व बड़े ऑक्सीडेंट होते रहते है।
लोहे का जाल जी का जंजाल . झंडा बाजार के व्यस्ततम इलाके में आए दिन हो रहे एक्सीडेंट टायर फटने की शिकायत आम हो गई है। शासन प्रशासन के सभी गणमान्य अधिकारी पार्षद विधायक तमकुही रोड से गुजरते हैं लेकिन मजे की बात कोई भी इस पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ.