देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा 15 अगस्त, 2021 को 75वां स्वतंत्रता दिवस मुख्य भवन के समक्ष मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक, श्री ए0 एस रावत जी ने ध्वजारोहण किया। श्री ए0 एस रावत जी ने सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उपस्थित लोगों से दे की उन्नति व तरक्की में भरपूर योगदान हेतु अपील की।
श्री रावत ने कहा कि वर्तमान समय में विव कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। हमें इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिा निर्देो का पालन करना चाहिए। उन्होने सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, डाक्टर एवं सफाईकर्मी व समाज के अन्य वर्ग जिन्होने कोरोना काल में सेवा दी है, उन सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर विा रूप से भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं िक्षा परिद् द्वारा वानिकी के क्षेत्र में संस्थानों तथा व्यक्तिगत रूप से कार्यरत वैज्ञानिक समुदाय में अभिप्रेरणा एवं पेवर क्षमता को बढावा देने के लिए परिद् की ओर से वानिकी में उत्कृटता पुरस्कार के लिए चयनित नामों की भी घोणा की गई। संस्थान के मुख्य भवन में स्थित द इंडियन फॉरेस्टर प्रतिर्वा प्रकाात सर्वश्रेठ लेखों/ाधों के लिए पुरस्कार प्रदान करता है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर इंडियन फॉरेस्टर द्वारा र्वा 2019 के अंर्तगत प्रदान किये जाने वाले पुरस्कृत विजेताओं के नामां की भी घोणा की गई।
इस शुभ अवसर पर निदेक-इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी, आई0एफ0एस0 प्रोबेशनर्स, निदेक-वन िक्षा निदेालय, प्रिंसिपल-कैसफोस(ब्।ैथ्व्ै), वन अनुसंधान संस्थान चिकित्सालय के डाक्टर्स, नर्स, आई0सी0एफ0आर0ई0 व एफ0 आर0 आई0 के वन अधिकारी, वैज्ञानिकं व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रात्रिकालीन संस्थान की मुख्य भवन की इमारत को रात्रि 7.30 से 8.30 बजे तक रोनी से जगमगाया गया