D.NEWS DEHRADUN भारत की कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी का बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन जारी है। चाइना में 30 जुलाई से आठ अगस्त तक चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में भी उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले राउंड को जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया हैं।
चाइना के नानजिंग में चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ खेलते हुए कनाडा की जोड़ी टोबी एन जी व राचेल को सीधे सेटों में 21-19 व 21-6 से आसानी से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।
दूसरे दौर में कुहू की जोड़ी का सामना छठी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की जोड़ी क्रिश अदकोक्क व गबेरेला अदकोक्क से होगा। कुहू गर्ग और रोहन कपूर ने इससे पहले रशिया ओवर में रजत पदक जीता था। कुहू के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी हैं।