देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे अभियानों में से एक महत्वपूर्ण, राज्य में बढ़ते वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे द्वारा निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। आज उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा तराई पूर्वी वन-प्रभाग सुरई वन क्षेत्र की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर खटीमा- पूरनपुर मार्ग स्थित सुरई पुल के पास से 02 शातिर वन्यजीव तस्कर नाम क्रमशः आशाराम पुत्र लालता प्रसाद व नन्हे लाल पुत्र होरी लाल निवासीगण माधोटाण्डा जनपद पीलीभीत, उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 04 किग्रा 700 ग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ है। गिरफ्तार दोनों तस्करों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि इस पैंगोलिन का शिकार उन्होंने इसी वर्ष मार्च महीने में महूफ रेंज माधोटाँडा,पीलीभीत के जंगल से किया था, जिसे आज बेचने के लिए नेपाल ले जा रहे थे। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। दोनों पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में अन्तर्गत धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों से पेंगोलिन तस्करी के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमायूँ के जंगलों से वन्यजीव-जन्तुओं के अवैध शिकार की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी जिस पर कुमायूँ युनिट को लगाया गया था। आज हमारी टीम के द्वारा खटीमा फोरेस्ट टीम के साथ एक ज्वांइट ऑपरेशन चलाकर 02 वन्यजीव तस्करों को भारी मात्रा में पैंगोलिन शल्क के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनके द्वारा माधोटाण्डा, पीलीभीत के जंगल से इस पैंगोलिन का शिकार किया था, और उसके शल्क को निकालकर बेचने के लिए छिपाकर रख दिया था। जिसे आज ये लोग तस्करी कर नेपाल के लिए ले जा रहे थे।
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। अभी 19 फरवरी को विश्व भर में पैंगोलिन डे बनाया गया था क्योंकि हर वर्ष फरवरी के तीसरे शनिवार को पैंगोलिन दिवस मनाया जाता है, पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यह सीधा-साधा दुर्लभ जीव है। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
- आसाराम पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम मैनाकोट थाना माधोगंज जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष।
- नन्हे लाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम नवदिया थाना माधोगंज जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष। बरामदगी का विवरण-
4 किलो 700 ग्राम पेंगोलिन शल्क। - गिरफ्तार करने वाली टीम-
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट - 1.उ0निरी0 विपिन चंद्र जोशी
- उ0 निरी0 के0जी0मठपाल
- मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
- मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
- मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह
- आरक्षी गुरवंत सिंह
- आरक्षी नवीन कुमार
तराई पूर्वी वन प्रभाग, सुरई वन क्षेत्र टीम-
- श्री सतीश चंद्र रिखाड़ी, डिप्टी रेंजर
- श्री सुंदर लाल वर्मा, वन दरोगा
- श्री आर0डी0 वर्मा, वन दरोगा
- श्री अमर सिंह बिष्ट, वन दरोगा
- श्री जयदीप जोशी, वन आरक्षी