वाडॅ 70 लक्खी बाग दरबंगा बस्ती मे एनजीओ नयू विजन द्वारा विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता रखी गयी थी । जिसमे सभी बच्चों द्वारा खूब रंग-बिरंगी चित्रकारी की गई

देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कल वाडॅ 70 लक्खी बाग दरबंगा बस्ती मे एनजीओ नयू विजन द्वारा विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता रखी गयी थी । जिसमे सभी बच्चों द्वारा खूब रंग-बिरंगी चित्रकारी की गई ।

चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम आज श्री विकास कुमार जी के सानिध्य में घोषित किया गया । जिसमें प्रथम स्थान कुमकुम , द्वितीय सनी औऱ तृतीय सुमित ने हासिल किया । वहीं श्री विकास जी द्वारा बच्चों को पुस्कृत किया गया और साथ ही सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई ।
सबको समझकर – जानकर और खासकर बच्चों के संग हरदम अपना कीमती समय बिताने वाले पैराडाइज फाउंडेशन के चेयरमैन विकास कुमार जी ने आज उन बच्चों की कला को देखते हुए उनमें से कुछ बच्चों को इनाम दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन भी किया। इस मौके पर विकास जी ने कहा कि इन नन्हे मुन्ने बच्चों की कला कोई भी देखे तो उनका मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा। यह लक्खी बाग दरभंगा बस्ती के बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं. और इन बच्चों के सपनों में उड़ान भरने के लिए मैं हर संभव मदद करूंगा ताकि कल को यह बच्चे लक्खी बाग से निकलकर उत्तराखंड के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करें।🙏🙏

इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग मेरी बहन मीना पासवान/मनीषा ने किया।

राघव गोयल जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *