D.NEWS DEHRADUN:
*वार्ड की जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद तो लगा दूंगी विकास कार्यो की झड़ी*
यह कहना है कांवली वार्ड नंबर 42 से जनसेवा पार्टी से खड़ी पार्षद उम्मीदवार श्रीमती सोनिया कठेरिया जी का उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे जीत का आशीर्वाद देती है तो मैं अपने वार्ड की जनता की सेवा में कोई कसर नही रहेगी। चाहे रात हो या दिन मेरे वार्ड के सभी सम्मानित सदस्यों के लिये मेरे दरवाजे 24 घण्टो के लिये खुले रहेंगे।
क्योकि अभी तक 5 साल कभी बी.जे. पी.के पार्षद तो कभी काँग्रेस के पार्षद चुन कर आते है। तथा कोई भी वार्ड में काम कराने को तैयार नही होता है। अब कि जनता भी दोनों पार्टियों के उम्मीदवारो से ऊब चुकी है।
श्रीमिति सोनिया जी का यह भी कहना है कि जनता अब वार्ड में बदलाव चाहती है। इसी कारण वार्ड की जनता का झुकाव सोनिया जी तरफ हो रहा है।और उन्हें युवा व गुजर्गों का भरपूर समथर्न मिल रहा है।