विकासनगर में घरों और दुकानों में घुसा पानी

विकासनगर में घरों और दुकानों में घुसा पानी

रविवार को भारी बारिश के चलते विकासनगर बाजार में जगह जगह जलभराव हो गया। बाजार की गली मोहल्लों की सड़कें पानी के तालाब में तब्दील हो गयी। पानी की निकासी न होने के कारण कई जगह पानी लोगों के घरों व…

D.NEWS DEHRADUN रविवार को भारी बारिश के चलते विकासनगर बाजार में जगह -जगह जलभराव हो गया। बाजार की गली मोहल्लों की सड़कें पानी के तालाब में तब्दील हो गयी। पानी की निकासी न होने के कारण कई जगह पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। लोगों के घरों व दुकानों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। दिनभर लोग अपने घरों के पानी की निकासी करने में लगे रहे। रविवार को दोपहर से क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश लगातार देर शाम तक जारी है। भारी बारिश के चलते विकासनगर बाजार में पानी की निकासी न होने के कारण जगह- जगह सड़कें पानी से इस कदर भर गयी की सड़कें तालाबों में तब्दील हो गयी। सड़कों पर कहीं भी चलने लायक स्थिति नहीं रही। लोगों के वाहनों के पहिये बीच सड़कों पर ही थम गये। सिनेमा गली, चौदह फुटा रोड, कालेज रोड, पंडित देवदत्त शर्मा मार्ग से लेकर गीताभवन रोड, पंजाबी कॉलोनी, भट्टा रोड, मुस्लिम बस्ती, डाकपत्थर रोड, एक्सचेंज रोड की सड़कें पानी के तालाब में तब्दील हो गयी। चोक नालियों का पानी भी सड़कों पर भर गया। जिससे नालियों की गंदगी भी सड़कों पर भर गयी। सड़कों पर बड़े पैमाने पर जलभराव होने के कारण पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। जिससे लोगों के घरों में रखा सामान, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर आदि खराब हो गये। वहीं दुकानों में रखा सामान भी व्यापारियों का बर्बाद हो गया। चारों तरफ पानी ही पानी भर गया है। ऐसे में सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बारिश से बचने व पानी से भरी सड़कों पर वाहनों के बंद होने के कारण जगह जगह लोगों के वाहन खड़े रहे।डाकपत्थर बाजार में भी हुआ जलभरावभारी बारिश के चलते व नाले के चोक होने के कारण डाकपत्थर चौक, पुलिस चौकी के समीप भी सड़कें तालाबों में तब्दील हो गयी। सड़कों पर चलने के लिए कहीं भी जगह नहीं बची है। सड़कों पर जबरदस्त जलभराव होने के कारण पानी कई जगह लोगों के घरों व दुकानों में भर गया। जिससे लोगों के घरों व दुकानों का सामान खराब हो गया है। देर शाम तक भारी बारिश होने के कारण लगातार जलभराव हो रहा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। लोग लगातार घरों व दुकानों में अपना सामान बचाने के लिए पानी की निकासी करने में लगे हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश से पानी की निकासी पूरी तरह से नहीं हो रही है। लगातार जलभराव हो रहा है। स्वारणा नदी का जलस्तर बढ़ा उधर सेलाकुई क्षेत्र में स्वारणा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ जाने के कारण स्वारणा नदी के किनारे बसी शिवनगर बस्ती के लिए खतरा पैदा हो गया है। नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पहले से ही स्वारणा नदी में नदी का रुख बस्ती की ओर से मोंड़ा हुआ है। इसके बावजूद नदी का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने लोगों को जलस्तर बढ़ने पर सतर्क रहने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *