उत्तराखंड विद्वत सभा ने दसवें स्थापना दिवस पर यज्ञ का आयोजन किया। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब तालाब स्थित श्री रामेश्वर मंदिर में बड़े ही उत्साह के साथ गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, दुर्गा स्तुति व रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ के विशेष आहुतियां दी गई।
सभा के महासचिव आचार्य चंद्रप्रकाश ममगांई ने सभा का संचालन करते हुए कहा कि उत्तराखंड विद्वत सभा सामाजिक व धार्मिक रूप से लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है। संस्था से जुड़े हुए विद्धजन, ब्राह्मण, समाज के कल्याणार्थ पूजन विधि व प्रार्थना से ईश्वरीय सत्ता का स्मरण कर क्षमायाचना करते हैं। मौके पर अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद देवली, उपाध्यक्ष संदीप रतूड़ी, सहसचिव पंडित हर्षपति गोदियाल, कोषाध्यक्ष पंडित विजेन्द्र ममगांई, संगठन सचिव पंडित जयप्रकाश गोदियाल, लेखानिरीक्षक पंडित सुभाष चमोली, उत्तराखंड पुरोहित सभा के अध्यक्ष पंडित विनोद कोठारी, पंडित उदयशंकर भट्ट, तोताराम, पंडित गोविंद उपाध्याय, चंद्रमोहन थपलियाल, पंडित सत्य प्रसाद सेमवाल, पंडित राम प्रसाद आदि मौजूद थे।